
रायपुर। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होने आज रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, नंद कुमार साय सहित अन्य भाजपाईयों ने स्वागत किया।
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक नवा रायपुर में हो रही है।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष भूपेश बघेल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित चारों राज्यों के मंत्रिगण, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
यह भी देखें :
बैंकों में अगर है आपका कुछ भी काम तो तुरंत निपटा लें…वरना होना पड़ेगा परेशान…क्योंकि…