Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पत्नी को चुनावी मैदान में उतारना पूर्व आरक्षक को पड़ा भारी…नक्सलियों ने कर दी हत्या…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच बस्तर में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बीजापुर ब्लॉक में नक्सलियों ने एक पूर्व आरक्षक को अगवा कर हत्या कर दी है। आरक्षक की पत्नी वहां सरपंच प्रत्याशी है।

बस्तर में नक्सली पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके लिए बेनर पोस्टर चश्पा कर चुनाव में किसी को भी सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी वहां आज मतदान हो रहा है। बीजापुर ब्लॉक के ग्राम कडेनार में पूर्व आरक्षक बलदेव ताती ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था।



उसकी पत्नी गांव से सरपंच प्रत्याशी है। इस बीच बीती रात काफी संख्या में हथियार बंद नक्सली गांव पहुंचे और बलदेव ताती को अगवा कर अपने साथ ले गए। उसकी पत्नी नक्सलियों से गुहार लगाती रही कि पति को छोड़ दे लेकिन नक्सलियों ने उसकी एक नहीं सुनी और बलदेव को अपने साथ ले गए।

एक ओर आज गांव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और लोग वोट डाल रहे थे। वहीं गांव से बाहर नक्सलियों ने बलदेव की हत्या कर शव को फेंक दिया। इस घटना की खबर जैसे ही गांव में लगी वहां दहशत का माहौल निर्मित हो गया। ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए हैं।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि आज बस्तर जिले के जगदलपुर, लोहंडीगुड़ा, बास्तानार और दरभा विकासखंड तथा कांकेर के अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर एवं दुर्गकोंदल विकासखंड में मतदान है।

यह भी देखें : 

पर्यटन को बढ़ावा देने नई पहल…बनाया जाएगा नवा रायपुर में 100 एकड़ में एम्यूज़मेंट पार्क…गंगरेल बांध टापू को किया जाएगा आइसलैंड की तरह डेवलप…

Back to top button
close