
भूपेश बघेल ने अंबेडकर अस्पताल के मामले में किया ट्वीट
रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में भूख से तड़पने की खबर पर भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बेहद दुखद एवं शर्मनाक! इस खबर को पढ़कर स्तब्ध हूँ। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में जनता बीमारी से कम भूख से ज्यादा तड़प रही है और रमन सिंह की सरकार विकास का झूठा ढिंढोरा पीटने में व्यस्त है। दरअसल प्रदेश में विकास अब बेहद बीमार भी हो चुका है। भूपेश बघेल ने अपने पहले ट्वीट के बाद गेट वेल सून जैसे शब्द का इस्तेमाल भी किया है। पीसीसी चीफ ने शायरी के साथ इस मामले पर दूसरा ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। श्री बघेल ने लिखा है कि ये पंक्तियां रमन सरकार पर चरितार्थ होती है। लचर एवं बदतर लोक स्वास्थ्य के मामले छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है और बीजेपी सरकार के विकास के झूठे ढोल का पोल अब खुल चुका है।
बेहद दुखद एवं शर्मनाक! इस खबर को पढ़कर स्तब्ध हूँ. राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में जनता बीमारी से कम भूख से ज्यादा तड़प रही है और @drramansingh सरकार विकास का झूठा ढिंढोरा पीटने में व्यस्त है. दरअसल प्रदेश में विकास अब बेहद बीमार भी हो चुका है. 1/2#GetWellSoonRamanJi pic.twitter.com/t5bZ6mX5M6
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) February 3, 2018
तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहींयह पंक्तियां रमन सरकार पर चरितार्थ होती हैं. लचर एवं बदतर लोक स्वास्थ्य के मामले में छग राज्य देश में दूसरे नंबर पर है. @BJP4CGState सरकार का विकास के झूठे ढोल का पोल अब खुल चुका है. 2/2
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) February 3, 2018