Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: बैलेट पेपर में गड़बड़ी… इस केंद्र में रोका मतदान…

अंबिकापुर । अंबिकापुर जनपद के सोनपुरकला मतदान केंद्र क्रमांक 44 में वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 के प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान की प्रक्रिया रोक दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर में यहां तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन को जांच के लिए भेजा है और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।



यहां सुबह से पंच पद के लिए मतदान नहीं हो पाया है, इसको लेकर ग्रामीण मतदाताओं में काफी नाराजगी है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ग्रामीणों ने घेर लिया है। तहसीलदार मामले को निपटाने में लगे।

सरगुजा में सुबह सात बजे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सभी मतदान केंद्रों में एक साथ मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सोनपुर को छोड़कर कहीं भी मतदान में बाधा नहीं आई थी। अभी तत्काल जानकारी मिली है कि सोनपुर कला पहुंचे तहसीलदार ने पीठासीन अधिकारी को समझाइश दी और मतदान शुरू करा दिया है।
WP-GROUP

वहीं सरगुजा में खजुरी के मतदान केंद्र में कुछ लोग उधम मचाने लगे थे। वे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पुलिस टीम पहुंची और उधम मचा रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया है। इसके बाद केंद्र में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।

जिले में सुबह सात बजे से 9 बजे तक लगभग 2 घंटे में लगभग 22 फीसद मतदान होने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारी दे रहे हैं किंतु अभी अधिकृत जानकारी देने से बच रहे हैं। मतदान प्रक्रिया 3 बजे तक ही है इस कारण मतदाता भी सुबह से केंद्रों की ओर पहुंच गए हैं।

यह भी देखें : 

IND vs NZ: तीसरे टी-20 में विराट बनेंगे ‘किंग कोहली’…एक साथ तोड़ सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड…

Back to top button
close