अन्यस्लाइडर

मंगलवार के दिन किन राशियों का होगा मंगल…पढ़ें दैनिक भविष्यफल…

मेष- संतान की उन्नति होगी, संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ होगा, धन लाभ के योग हैं।

वृषभ- रोजगार में लाभ होगा, जीवनसाथी का साथ मिलेगा, परिवार की समस्याएं हल होंगी।

मिथुन- धन का लाभ हो सकता है, करियर में सुधार होने के योग हैं, दौड़-भाग रहेगी।



कर्क- व्यर्थ का तनाव हो सता है, प्रेम संबंधों में समस्या के योग हैं, गुड़ का दान करें।

सिंह- कारोबार में लाभ होगा, धन प्राप्ति के योग हैं, अतिथि का आगमन होगा।

कन्‍या- लेन-देन में मुकसान हो सकता है, लापरवाही ना करें, परिवार का सहयोग बना रहेगा।
WP-GROUP

तुला- मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, धन लाभ का योग है, करियर में बदलाव की संभावना है।

वृश्चिक- करियर की समस्याओं से बचें, काम बिल्कुल ना टालें, हनुमान जी की उपासना करें।

धनु- करियर में सुधार होगा, संतान की समस्या हल होगी, छोटी यात्रा के योग हैं।



मकर- धन लाभ के योग हैं, नए कार्य की शुरुआत होगी, परिवार में मंगल कार्य के योग हैं।

कुंभ- काम का बोझ कम होगा, जीवन में सुधार होगा, पारिवारिक जीवन में सुधार होगा।

मीन- करियर में लापरवाही ना करें, यात्रा में सावधानी रखें, गुड़ का दान करें।

यह भी देखें : 

पहले चरण के मतदान में…57 विकासखंडों के चार हजार 847 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट…

Back to top button
close