जल्दी कीजिए, नहीं तो गायब हो जाएंगी ये चीजें…

टेक्नॉलजी के कारण नई-नई सुविधाएं हमें मुहैया हुई हैं, वहीं कुछ पुरानी चीजों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है यानी वे भविष्य में विलुप्त हो सकती हैं। इसके साथ ही बहुत ही तेजी से कोकोआ का उत्पादन घट रहा है। इस कारण जल्द ही चॉकलेट मार्केट से गायब हो सकता है। यह कुछ लोगों के लिए बहुत बुरी खबर हो सकती है। पीली धातु धीरे-धीरे धरती के धरातल से गायब हो रही है और इसके खनन से जुड़े लोग इस बिजनस को छोड़ रहे हैं। सोने में निवेश गिर रहा है और अगले कुछ सालों में इसकी आपूर्ति में 15-20 फीसदी गिरावट आने का अनुमान है।
50 सालों पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि कैश की जगह अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य पेमेंट मोड ले लेगा। इसी तरह से अगले 50 सालों में लेनदेन के तरीके में व्यापक परिवर्तन होगा। अभी ही बहुत हद तक ऑनलाइन सिस्टम होने के बाद कैश के इस्तेमाल में काफी कमी आई है। बिटकॉइन जैसी करंसी आ गई है। इस तरह धीरे-धीरे सारा सिस्टम ऑनलाइन होने और बिटकॉइन का इस्तेमाल बढऩे से करंसी नोट की जरूरत खत्म हो सकती है।
भले ही आपको यह सुनकर हैरानी होगी लेकिन ड्राइवरलेस कार के आने से जल्द ही ट्रैफिक जाम सपना हो जाएगा। ये कारें खुद से चलती हैं और गलतियां नहीं करती हैं। जब सभी कारें सुरक्षित और सही तरीके से चलेंगी तो सड़क पर कहीं जाम नहीं होगा। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में हो रही तेज तरक्की जल्द ही रिमोट की जरूरत को खत्म कर देगी। अब आवाज की मदद से ही आप चैनल बदल सकेंगे। शीघ्र ही हस्ताक्षर अतीत की चीज बन जाएगा। टेक्नॉलजी में लेटेस्ट अडवांस बायॉमेट्रिक्स है जैसे आइरिस, फिंगरप्रिंट और वाइस रिकॉग्निशन। ये तरीके सुरक्षित भी ज्यादा हैं क्योंकि हस्ताक्षर की तरह इनकी नकल नहीं की जा सकती है।