छत्तीसगढ़

तीन घंटे तक चली कांकेर मैनेजर से पूछताछ…नान घोटाला मामला…ईओडब्लू के समक्ष चिंतामणई ने जमा किए दस्तावेज

रायपुर। नान घोटाले मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। आज ईओडब्लू ने कांकेर के तत्कालीन मैनेजर से तीन घंटे तक पूछताछ की गई हैं। इस दौरान मैनेजर चिंतामणी ने ईओडब्लू में कुछ दस्तावेज जमा किए हैं।



WP-GROUP

तीन घंटे तक चली पूछताछ में कांकेर के मैनेजर ने कुछ जानकारी देते हुए दस्तावेज भी ईओडब्ली के समक्ष दिया हैं। नान मामले में पहले भी कई अफसरों से पूछताछ की जा चुकी है। कुछ जानकारी के आधार पर जिन-जिन अधिकारियों के नाम सामने आ रहें है उनसे भी पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी देखें : 

अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को मिली राहत…डॉ. रमन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट…कांग्रेस के जिम्मेदार मांगे माफी-संजय श्रीवास्तव

Back to top button
close