छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: गृहमंत्री अमित शाह आएंगे 28 को छत्तीसगढ़ प्रवास पर…पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक…नक्सलवाद सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

रायपुर। गृहमंत्री अमित शाह 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में नक्सल समस्या पर चर्चा की जा सकती है।



अपने प्रवास के दौरान श्री शाह यहां छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में नक्सलवाद सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अपने दौरे के दौरान श्री शाह भाजपा पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।


WP-GROUP

बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होंगे। तीनों के आने का कंफर्मेशन आ गया है। बाकी राज्यों से काफी संख्या में मंत्री आ रहे हैं।

यह भी देखें : 

Whatsapp यूज करने वालों के लिए बुरी खबर…! एक फरवरी से बंद हो जाएंगे 75 लाख नंबर…कहीं आपका भी तो नहीं…पढ़ें ये खबर…

Back to top button
close