Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24़.74 प्रतिशत मतदान हुआ…..

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे।

 

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान के पहले चार घंटों में प्रदेश में 24़ 74 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सर्वाधिक 30़ 25 प्रतिशत मतदान धौलपुर जिले में हुआ। इसके अलावा जयपुर में 25़ 19 प्रतिशत, जोधपुर में 22़ 58, अलवर में 26़ 15, डूंगरपुर में 21़ 57, उदयपुर में 21़ 07, अजमेर 25़ 13, गंगानगर 22़ 82, हनुमानगढ 29़ 16, अलवर में 26़ 15 बांसवाड़ा 26़ 37, बारां 28़ 91, बाड़मेर 22़ 11, भरतपुर में 27 , भीलवाड़ा 23़ 85, बीकानेर 24़ 52, बूंदी में 25़ 42, चित्तौड़गढ 24़ 87 एवं चूरु 25़ 09 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। इसी तरह अन्य जिलों में भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।

 

इससे पहले सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शांतिपूर्वक शुरु हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी के बाद बदलने की सूचना है। सुबह हल्की ठंड के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला और इसके बाद मतदान केन्द्रों पर उनकी लंबी लंबी लाइने देखने को मिल रही है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

Back to top button
close