
रायपुर। प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव अशरफ हुसैन के नेतृत्व में जुमला सरकार के लालीपॉप बजट के विरोध में शहर के प्रमुख व्यवसायिक स्थल गोल बाजार में व्यापारियों एवं जनता को लालीपॉप बांटा और सरकार की याददशत बढ़ाने बॉर्नविटा प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया। श्री हुसैन ने कहा की हर बार की तरह इस बार भी जनता के साथ धोखा किया और अपने चुनावी वायदों को भूल गए। सरकार ने एक बार फिर आम जनता और युवाओं को बजट के नाम पर लालीपॉप थमाया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय, शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. सिद्दिक, मो नसीम, सुशील दौडिय़ा, सुशील बरोरे, मो जनैद, साबिर, हसन खान, विक्की, अफजल, विनय, सुमित सहित कांग्रेसी मौजूद थे।