खेलकूदस्लाइडर

IPL 2020: मैच के समय में हो सकता है बड़ा बदलाव, आज होगा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद अगामी सत्र के रात्रि मैच आठ बजे की जगह सात बजकर 30 मिनट पर शुरू करने के संदर्भ में सोमवार को चर्चा करेगी।
सोमवार को होने वाली बैठक के दौरान अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को भी अंतिम रूप देने की उम्मीद है जो राष्ट्रीय चयन पैनल के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।



पता चला है कि गौतम गंभीर और सुलक्षणा नाईक लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार सीएसी में जगह बनाने के पात्र नहीं हैं। गंभीर ने 2018-19 सत्र में संन्यास लिया है जबकि वह सांसद भी हैं। नाईक ने भी 2018-19 सत्र में घरेलू क्रिकेट खेला और सीएसी का सदस्य बनने के लिए किसी का भी सक्रिय क्रिकेट से कम से कम पांच साल पहले संन्यास लेना जरूरी है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

इस एक राशि के लिए अशुभ नया सप्ताह! दुर्घटना और धन हानि के योग

Back to top button
close