छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

भारत और पाकिस्तान के मैच के बीच हुआ बवाल, रायपुर INOX में दर्शकों ने किया प्रदर्शन… मांगे टिकट के पैसे…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी 36 मॉल में स्थित आईनॉक्स (INOX) में इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पैसा देकर मैच देखने आए दर्शकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और टिकट के पूरे पैसे की मांग करने लगे ।

दरअसल, हुआ यूं की इंडिया और पाकिस्तान का मैच दिखाया जा रहा था लेकिन फर्स्ट इनिंग होने के बाद जब सेकंड इनिंग चालू हुआ और टीम इंडिया बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरी तो आईनाक्स के स्क्रीन 2 में दिक्कत आ गई। जिसकी वजह से मैच स्क्रीन में नहीं दिखाया जा सका। जिसके बाद यहां मैच देखने आए सभी दर्शक आक्रोशित हो गए और जमकर हल्ला मचाया।

हाई वोल्टेज मैच क्रिकेट प्रेमी महंगे- महंगे टिकट खरीद कर सिटी 36 मॉल के आईनॉक्स में बड़ी संख्या में पहुंचे, पूरा थिएटर भरा हुआ था। भारत बनाम पाकिस्तान की फर्स्ट इनिंग बहुत ही अच्छे से दिखाई गई। परंतु जब दूसरी इनिंग की शुरुआत हुई तो स्क्रीन में दिक्कत आ गई। जिसके बाद मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमी आक्रोशित हो गए और जमकर मॉल के अंदर हंगामा किया और पैसे की मांग करने लगे। जिसके बाद आईनॉक्स प्रबंधन ने पैसा देने का निर्णय लिया।

Back to top button
close