क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

गर्लफ्रेंड को घूमाने के लिए चुराई हार्ले डेविडसन बाइक… जाना चाहता था लॉन्ग ड्राइव पर… लेकिन…

नई दिल्ली। पश्चिम जिला की स्पेशल स्टाफ ने हरिनगर इलाके से हार्ले डेविडसन बाइक चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाश ने खुलासा किया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को हार्ले डेविडसन बाइक पर लंबी दूरी की यात्रा करवाना चाहता था। कीमती बाइक होने की वजह से उसके पास इसे खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने बाइक चुरा ली।



पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाश की पहचान मलकीत के रूप में हुई है। 11 नवंबर को हरिनगर थाने में एक शख्स ने अपनी हार्ले डेविडसन बाइक चोरी होने की शिकायत की। स्थानीय पुलिस के साथ साथ स्पेशल स्टाफ की टीम भी बदमाश की तलाश में जुट गयी। निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया।

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि बाइक की चोरी करने वाला बदमाश ख्याला इलाके में आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी पर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मलकीत रमेश नगर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

Back to top button