स्लाइडर
उद्योगपति की सकुशल घर वापसी पर…मित्र मंडल पहुंचे पुलिस अधीक्षक को बधाई देने…

रायपुर। उद्योगपति प्रवीण सोमानी के सकुशल वापसी पर राजधानी पुलिस के आला अफसरों को लगातार बधाई देने कई संगठन और जनप्रतिनिधी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को बधाई देने उद्योगपति के मित्र मंडल पहुंचे।
उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली और सहीसलामत उद्योगपति को कुख्यात गैंग सेे छुड़ा कर लाने पर पूरे पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए बेहतर कार्य करने लिए उन्हें फुलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकानाएं दी गई। इस दौरान राजा पंसारी, देवेन्द्र सिह राजपूत, राज अग्रवाल, राकेश बाफना, विरेन्द्र जैन,देवदत्त, शिवेन्द्र भीमसरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
यह भी देखें :