छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : भिलाई के विधायक व महापौर देवेंद्र ने किया 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, कहा- गर्मी से पहले मिलेगा अमृत मिशन से बनी टंकियों से पानी…

भिलाई। शहर सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत मिशन के तहत 10 नई टंकी बन रही है। 242 करोड़ रुपए की इस योजना से भिलाई के हर घर को पीने के लिए पानी मिलेगा। शनिवार को भिलाई विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।



इस दौरान मेयर देवेंद्र ने जल शुद्धिकरण, ट्रिटमेंट सहित पूरे फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। जल शोधन संयंत्र के इंजीनियरों ने 66 एमएलडी संयंत्र लगाए जा रहे मोटर पंप, विद्युत कनेक्शन सहित सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी महापौर एवं सदस्यों को दी।
WP-GROUP

महापौर यादव ने जल शोधन संयंत्र को फरवरी माह के अंत तक शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, जल प्रदाय करने सभी टंकी तक जाने वाले पाइपलाइन की टेस्टिंग का कार्य भी जल्द पूरा करने कहा, ताकि आगामी गर्मी के सीजन में जल प्रदाय संबंधी किसी भी प्रकार समस्या न हो और भिलाईवासियों को पानी को पर्याप्त पानी मिल सके।

इस दौरान एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा, सुभद्रा सिंह, दुर्गा प्रसाद साहू, जलकार्य ईई संजय शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : विद्युत कंपनी के स्टोर रूम का ताला टूटा… 40 हजार के बिजली सामान पार…

Back to top button
close