खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

IND vs NZ: अंपायरिंग में चूक!… मनीष पांडे की इस गलती की वजह से पूरी टीम को मिलती बड़ी सजा…देखें VIDEO…

ऑकलैंड। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने न्यूजीलैंड दौरे का आगाज किया। ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने छह गेंद रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर आसानी से मुकाबला जीत लिया।

हालांकि टीम इंडिया यहां पर लकी रही कि उनकी एक गलती पर अंपायर की नजर पड़ी, नहीं तो सजा के रूप में कीवी टीम के खाते में अतिरिक्त पांच रन जुड़ जाते, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती थी।



बुमराह की गेंद पर फेक फील्डिंग
दरअसल टीम इंडिया (Team India) पर यह पेनल्टी फेक फील्डिंग के लिए लगती। 20वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह‌ अटैक पर आए और उनकी पहली गेंद पर रॉस टेलर ने डीप ‌मिडविकेट की ओर शॉट खेला।

जहां टेलर सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे, मगर मनीष पांडे की फेक फील्डिंग ने उन्हें वापस से क्रीज में जाने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मनीष पांडे गेंद को पकड़ने में असफल रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने ऐसे दिखाया कि गेंद उनके हाथ में हैं।
WP-GROUP

हालांकि इस पर अंपायर की नजर नहीं पड़ी। अगर अंपायर मनीष पांडे की फेक फील्डिंग को पकड़ लेते तो भारत पर पांच रन की पेनल्टी लग जाती और यह पांच रन मैच का परिणाम पलटने के लिए काफी थे। नियम 41।5 के अनुसार भारत पर यह पेनल्टी लगाई जाती। फेक फील्डिंग के लिए पहली बार मार्नस लाबुशेन पर पेनल्टी लगी थी।

कोहली की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के ‌खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम न्यूजीलैंड पहुंची, जहां उसे पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचाें की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड में मेजबान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारत की यह दूसरी जीत है।

यह भी देखें : 

शनिवार का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा बेहद खास…हो सकता है धन लाभ…

Back to top button
close