VIDEOट्रेंडिंगवायरलसियासत

VIDEO : टीवी पर लाइव चर्चा में ही भिड़ गए BJP-SP के प्रवक्ता…तीखी झड़प… जमकर हुई हाथापाई…एक अंदर

नोएडा में शनिवार को एक लाइव चर्चा के दौरान भाजपा और सपा के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। मामले में सपा प्रवक्ता को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 16-ए स्थित एक खबरिया चैनल में बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता आपस में उलझ गए। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने सेक्टर-20 पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया है।



गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद सेक्टर 16-ए स्थित एक समाचार चैनल पर लाइव चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच तीखी झड़प के बाद हाथापाई हुई। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भदौरिया को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि न्यूज चैनल से झड़प का वीडियो देने को कहा गया है। बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

यह भी देखे:

Back to top button
close