
जगदलपुर। जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में बीती शाम नक्सलियों ने सड़क निर्माण में संलग्र दो वाहनों को आग की लपटों में झोंक दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंडरे से पदामी पारा के मध्य सड़क निर्माण काम चल रहा है। बीती शाम दर्जन भर सशस्त्र नक्सली निर्माण स्थल पर आ धमके और एक टेंकर व टिप्पर का डीजल टेंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी में दोनों वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कर्मचारियों से मारपीट की और उनका मोबाईल लूट लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में सुकमा जिले में आगजनी की करीब आधा दर्जन वारदातों को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। नक्सल प्रभावित जिले में सड़क निर्माण प्रशासन की प्रमुख चुनौती है। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी समन्वय बनाकर सड़कों के निर्माण पर जोर दे रहे हैं। वहीं नक्सली सड़क निर्माण का विरोध करते न केवल वाहनों व निर्माण मशीनों को आग लगा रहे हैं बल्कि ग्रामीणों की पिटाई कर उन्हें काम से रोक रहे हैं।