Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

(बड़ी खबर) ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर साथ रखने से मिलेगी आजाद…परिवहन विभाग ने की है ये व्यवस्था

ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर साथ रखने से अब आजादी मिलने जा रही है। इसका विकल्प अब आपका ही मोबाइल फोन होने जा रहा है। दरअसल, सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 19 नवंबर को सभी राज्यों के परिवहन विभाग को एक सर्कुलर जारी किया है।

इसमें मंत्रालय ने कहा है कि अगर आम आदमी चाहे तो वह जरूरत पडऩे पर ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफफिकेट समेत गाड़ी के अन्य दस्तावेज की डिजिटल कॉपी दिखा सकता है। सर्कुलर में कहा गया है कि जब पुलिस या अन्य किसी अधिकारी की तरफ से गाड़ी के कागजात मांगे जाते हैं, तो आम आदमी चाहे तो इन्हें डिजिटल फॉर्मेट में दिखा सकता है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
उसके पास फिजिकल डॉक्युमेंट्स दिखाने का भी एक विकल्प है। इस तरह जब भी आप से गाड़ी के कोई कागजात मांगे जाएंगे, तो उन्हें आप डिजिटल फॉर्म में दिखा सकते हैं। पुलिस इसे अस्वीकार नहीं कर सकती है।

इस सर्कुलर से पहले अगस्त, 2018 में परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी. इसमें कहा गया था कि आम आदमी अपने दस्तावेज डिजिलॉकर और एमपरिवहन ऐप में रख सकते हैं। पुलिस या किसी अन्य अध?िकारी के मांगने पर इन ऐप में सेव किए गए दस्तावेज दिखाए जा सकते हैं।

यह भी देखे : बैंकों के जरूरी काम आज ही निपटा लें…गुरुवार के बाद सीधे सोमवार को ही हो सकेगा लेन-देन 

Back to top button
close