छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर…और रौंद दिया अपने ही माता-पिता को…मां की मौत…पिता घायल…

जांजगीर। नौसिखिया बेटे को गाड़ी चलाने देना महंगा पड़ गया। बेटे ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। गाड़ी अनियंत्रित हो गई और मां और पिता को ही रौंद दिया। हादसे में मां की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है।



यह घटना जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के गांव राहौद की है। बताया गया कि उत्तरप्रदेश से यह परिवार चारपहिया में गांव-गांव घूमकर जड़ी-बूटी बेचने का काम कर रहा था। अभी इस परिवार का ठिकाना राहौद था। आरोपी बेटे सूरज सिंह, गाड़ी चलाने की कोशिश कर रहा था।
WP-GROUP

उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गई और मां और पिता को कुचल दिया। हादसे में मां मोती सिंह की मौत हो गई, वहीं पिता जन्देल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी बेटे सूरज सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

यह भी देखें : 

कुछ ऐसी है 13 साल की लडक़ी और 10 साल के लडक़ी की प्रेम कहानी…प्रेग्नेंट हुई तो डॉक्टर हैरान और परिवार वाले हो गए परेशान…बच्चों ने टीवी शो में बताई पूरी कहानी…कहा-

Back to top button
close