Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में आधी रात को बस-आटो में भिड़ंत, 20 घायल, जेसीबी की लेनी पड़ी मदद…

रायपुर। राजधानी के जयस्तंभ चौक पर मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक बरातियों से भरी बस की टक्कर आटो रिक्‍शा से हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में करीब 20-25 लोग घायल हुए हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर घायलों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा बस के सामने एक आटो रिक्शा के आ जाने से हुआ। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामूली रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बरातियों से भरी बस खरोरा से ईदगाहभाटा आ रही थी। सभी घायल ईदगाहभाटा के रहवासी है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटोरिक्शा ड्राइवर का पैर फंस गया। कड़ी मशक्‍कत के बाद ड्राइवर को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बस में सवार लोगों की माने तो रिक्शा वाले को बचाने के चक्कर में बस सिग्नल तोड़ते हुए जाकर डिवाइडर से भिड़ा।

Back to top button
close