छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें…नहीं तो पड़ सकते हैं परेशानी में…10 दिन रद्द रहेंगी ये गाडिय़ां…

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बिसरा स्टेशन यार्ड में 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।




WP-GROUP

जिन गाडिय़ों का परचिालन प्रभावित रहेगा वे इस प्रकार हैं-
रद्द होने वाली गाडिय़ां-
14 नवम्बर से 25 नवम्बर तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी। 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी। 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: राशन लूटने आए थे नक्सली…जंगल में वाहन रोक ले रहे थे तलाशी…पुलिस को देख करने लगे फायरिंग…मुठभेड़ में…

Back to top button
close