छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : देश के चौथे सबसे बड़े जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए स्थल निरीक्षण… सीएसआईडीसी, मंडी बोर्ड और सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के चौथे सबसे बड़े जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क निर्माण की दिशा में कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार, 22 जनवरी 2020 को जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए भूमि चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी), छत्तीसगढ़ कृषि विपणन मंडी बोर्ड एवं रायपुर सराफा एसोसिएशन की संयुक्त टीम ने पंडरी स्थित कृषि उपज मंडी एवं मंडी बोर्ड के अन्य स्थलों का निरीक्षण किया |



इनमें से सराफा व्यवसाय की दृष्टि से उचित और सुरक्षित जगह का चयन किया जाएगा। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पंडरी में 10 एकड़ क्षेत्र में 10 मंजिला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने जा रहा है। यह मुंबई, कोलकाता और सूरत के बाद देश का चौथा सबसे बड़ा जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क होगा। इसके लिए जमीन चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है।


WP-GROUP

इसी के तहत आज कृषि उपज मंडी एवं मंडी बोर्ड की जमीन के निरीक्षण के बाद दौरान राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सराफा एसोसिएशन उपरोक्त भूमि में से जिसका सुझाव देगा, उस जमीन का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन की अनुमति के लिए शीघ्र भेजकर जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

इस अवसर पर औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक पी. अरुण प्रसाद, कार्यपालन अभियंता एसके सोनी, कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक अशोक कुमार कुंभज, कृषि उपज मंडी के सचिव अशोक वर्मा, रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, प्रहलाद सोनी, उत्तम पी गोलछा, देवेंद्र सोनी, तरुण कोचर, रविकांत लुंकड़, प्रमीत नियोगी एवं पंकज जैन उपस्थित थे।



गौरतलब है कि राजस्थानी के पंडरी कपड़ा मार्केट के पास बनने जा रहे जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में बैंक, एटीएम, हॉलमार्किंग सेंटर, सर्टिफिकेशन सेंटर, लेजर इंग्रेविंग, एग्जिबिशन एंड डिस्पले सेंटर, डिजाइन सेंटर, बिजनेस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट सेल, क्लीयरिंग एजेंट ऑफिस, फायर फाइटिंग स्टेशन, हाईटेक सिक्योरिटी अरेंजमेंट, फुली इक्विप्ड मेडिकल सेंटर, रेस्टोरेंट-कैंटीन, सोलर पावर सब स्टेशन (रूफ टॉप), गेस्ट हाउस-लॉजेस (एसोसिएशन के लिए) अनिवार्य रूप से पार्किंग अरेंजमेंट होंगी।

यह भी देखें : 

VIDEO : छत्तीसगढ़ : फ्लाईओवर के नीचे दो युवकों की हत्या से सनसनी… जांच में जुटी पुलिस…

 

Back to top button
close