ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

VIDEO: गेंद की तरह हवा में उछल गयी स्कॉर्पियो कार…सीधे बाइक पर जा गिरी…और फिर…

एक शख्स सड़क पर आराम से धीमी गत‍ि से बाइक चलाता हुआ जा रहा था, तभी अचानक से उसके ऊपर स्कॉर्पियो कार उछलती हुई आई और मौत देकर चली गई। यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। ये घटना गुजरात के जूनागढ़ जिले में माडिया हाटी के हाइवे की है।



जूनागढ़ ज‍िले में माडिया हाटी के हाइवे पर एक जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ। तस्वीर में द‍िख रहा है क‍ि एक बाइक सवार आराम से जा रहा है। थोड़ी देर बाद ही उस बाइक के पीछे एक कार द‍िखाई देती है। वह ड‍िवाइडर से मुड़कर बाइक के पीछे चलती है।
WP-GROUP

तभी कार के पीछे एक और स्कॉर्पियो कार तेज स्पीड में आती है और बीच ड‍िवाइडर में टकराकर उछलती हुई बाइक सवार से हवा में ही टकराते हुए आगे न‍िकल जाती है। स्कॉर्पियो कार की टक्कर से बाइक सवार ग‍िर जाता है ज‍िसकी हॉस्प‍िटल में मौत हो जाती है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वाकया वहां पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो जाता है।

यह भी देखें : 

हमेशा के लिए बंद हुआ ये बैंक…आपकी भी है रकम तो समय से निकाल लें…

Back to top button
close