Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: AIIMS में शुरू हुई OPD सेवाएं… लेकिन इस नियम का करना होगा पालन… पढ़ें पुरी खबर…

रायपुर। एम्स में OPD शुरू कर दिया गया है। हालांकि मरीजों को निर्धारित संख्या में ही बुलाया गया है। प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ OPD शुरू करने का फैसला लिया है।
निर्देश दिए गये हैं OPD में मास्क पहनना और सेनीटाइजर का प्रयोग करना जरूरी होगा। इसके अलावा मरीज अपने एक परिजन के साथ ही आ पाएंगे। जारी किये गये गाइडलाइन के मुताबिक थर्मल स्क्रिनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।