छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की होगी रिहाई…सभी प्रकरण लिए जाएंगे वापस…फरवरी में…

रायपुर। जेल में बंद निर्दोश आदिवासियों की रिहाई अब जल्द होगी। इस मामले में बनी कमिटी ने 313 आदिवासियों की रिहाई की अनुशंसा की थी,जिसे अलग-अलग कोर्ट में भेज दिया गया है। कोर्ट के ज़रिए ही सभी प्रकरण वापस लिए जाएंगे,जिसके बाद फरवरी के आखिर तक आदिवासियों की रिहाई हो सकती है।



अभी तक 313 मामले आबकारी एक्ट और सामान्य अपराध के तहत गिरफ्तार आदिवासियों के हैं। इसके बाद नक्सल और गंभीर धाराओं में बंद आदिवासियों के मामलों की समीक्षा की जाएगी।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे…

Back to top button
close