
रायपुर। राजधानी रायपुर में सीएए के समर्थन में 22 जनवरी को जागरूकता कार्यक्रम आहूत की गई है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज शिरकत करने वाले थे लेकिन उसके कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल करते हुए अब उनकी जगह उपमुख्यमंत्री मौर्य रायपुर की कमान संभालेंगे।
राजधानी रायपुर के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करने वाले थे। लेकिन शिवराज सिंह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी एक्स सीएम शिवराज सिंह पर है। इसी वजह से अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजधानी रायपुर की कमान संभालेंगे। यहां आयोजित रैली और आम सभा में शामिल होंगे।
यह भी देखें :





