छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: हेलीकॉप्टर पर सवार होकर गांव पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, गुटखा, शराब का सेवन करके आने वालों को शादी में नो एंट्री

लोरमी: मुंगेली जिले के गांव पेड्री तालाब में आज का दिन खास रहा। पहली बार गांव में कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया। दूल्हा अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर पेड्री तालाब पहुंचा। दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने घर ले गया।

इतना ही नहीं दोनों ही पक्षों ने इस शादी से अलग संदेश भी दिया। शादी में शामिल होने वालों के लिए गुटखा, शराब का सेवन नहीं करना अनिवार्य शर्त रखी गई। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगेगा। कोटा के पेंड्रापाट निवासी अमरनाथ यादव अपने बेटे रामेश्वर के साथ बहू को लेने के लिए गांव लीटिया से उड़ान भरी। पेशे से किसान अमरनाथ ने बताया उनके पिता बिहारीलाल यादव की इच्छा थी कि उनके पोते की बारात हेलीकाप्टर से जाए।

Back to top button