Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

फसल की रखवाली करने किसान मचान पर सो रहे थे…अचानक आ धमका हाथी…मचान तोड़ पटक-पटक कर मार डाला…वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश…

महासमुंद। सिरपुर जंगल में हाथियों का उत्पात रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज मजदूर दिवस के दिन अलसुबह एक और किसान को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। बौखालाए हाथियों को रोक पाने में फ ारेस्ट विभाग पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है।

जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम परसाडीह में खेत की रखवाली कर रहे तीन किसान पर हाथी ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों किसान खेत में बने मचान में सो रहे थे, गहरी नींद में होने की वजह से किसान कुछ समझ पाते हाथी ने मचान तोड़ कर तीनों किसान को नीचे गिरा दिया। जैसे-तैसे किसान राजा धु्रव और जालन धु्रव वहां से भाग निकले लेकिन काशीराम यादव को हाथी ने पकड़ लिया और मचान के समीप ही पटक-पटक मार डाला।



ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले हाथी ने एक सवारी बस को दौड़ाया था, इसके अलावा लहंगर रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों को दौड़ा रहा था। कहा जा रहा है कि दो दिन से हाथी विचलित हो चुका था, किसी घटना को अंजाम देने की आहट से ग्रामीण घबरा रहे थे। लेकिन फ ारेस्ट विभाग के मुस्तैदी नहीं होने के कारण लगातार ग्रामीण बेमौत मौत के मूंह में समा रहे हैं।

फसल बचाओं हाथी भगाओं संयोजक राधेलाल सिन्हा ने फारेस्ट विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में लोग हाथी की दहशत से जी रहे हैं, किसी भी सूचना देने पर वन विभाग के अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते अक्सर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ रहता है। उन्होंने कहा हाथी के गले में घंटा बांधने से कोई फायदा नहीं है, पहले अफसरों के गले में घंटा लगाई जाए ताकि समय पर ग्रामीणों की इनकी कानों तक आवाज पहुंचे।
WP-GROUP

बता दें कि बीते चार सालों में अब तक हाथी हमले से यह 15 वीं मौत है तो वहीं करीब 20 लोग घायल हुए हैं। महासमुंद जिले में अभी तक सिरपुर क्षेत्र हाथियों से प्रभावित था लेकिन बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल अलग अलग विचरण पर है, जिससे खतरा बढ़ता जा रहा है। महासमुंद वन परिक्षेत्र में 21 हाथी,पिथौरा व बसना परिक्षेत्र में 3 हाथी मौजूद हैं।

इन तीन वर्षों में वन विभाग करोड़ों की राशि फसल मुआवजे में देने के अलावा 40 लाख रुपए मृतकों के परिजनों को और 70 लाख से ज्यादा की राशि कुनकी हाथी को प्रशिक्षित करने में खर्च कर चुके हैं। पर आज तक यहां के ग्रामीणों को हाथियों के आंतक से छुटकारा नहीं मिल पाया है।

यह भी देखें : 

क्या आप भी सपनों की दुनिया में जीना चाहते हैं…तो उठाइए अपना बैग…मई में घूमने के लिए सबसे शानदार हैं ये 12 जगहें…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471