टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगस्लाइडर

दमदार फीचर्स के साथ ऐपल आईफोन-13 और वॉच सीरीज- 7 लॉन्च… जानें सबकुछ…

ऐपल ने एक वर्चुअल इवेंट में मंगलवार को आईफोन- 13 (Apple iPhone 13) को लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट में आईफोन-13 के अलावा, ऐपल वॉच सीरीज 7 ( Apple Watch Series-7) को भी लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग के पहले ही पहले फोन के बारे में कई जानकारी सामने आ गई थी. आईफोन-13 नए फीचर्स और नए चिप के साथ लॉन्च किया गया है.

कंपनी ने आईफोन-13 के साथ आईफोन 13 प्रो को भी लॉन्च किया गया. इसके अलावा आईफोन 13 मिनी को भी लॉन्च किया गया है. मिनी की कीमत 699 डॉलर से शुरू होगी. जबकि आईफोन 13 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी. आईफोन 13 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी. आईफोन 13 प्रो Max 1099 डॉलर से शुरू होगा. आईफोन में नया प्रोसेसर A15 Bionic दिया गया है.

इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज-7 को लॉन्च किया गया. सीरीज-7 में कई नए बदलाव किए हैं. यह कई कलर्स में उपलब्ध होगा. इस बार के वॉच में फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया है. सीरीज-7 वॉच 399 डॉलर में उपलब्ध है.

ऐपल ने एक नया आईपैड लॉन्च किया है. इसमें A13 BIONIC प्रोसेसर दिया गया है. यह पिछले आईपैड के मुकाबले ये काफी फास्ट है.

ऐपल ने नया आईपैड मिनी भी लॉन्च किया है. नए आईपैड में 5जी सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने न्यू जेनेरेशन ऐपल पेंसिल के बारे में भी बताया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471