छत्तीसगढ़

सीएम ने कहा…भविष्य में नहीं जाएगी किसी की आंख, इसका रखेंगे ध्यान, मरीजों का नि:शुल्क इलाज, एम्स में ऑपरेशन, दिखना बंद

रायपुर। एम्स में पांच मरीजों की आंख खराब होने के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कहना है कि मैनें एम्स के डॉक्टर का बयान देखा है। क्या कारण था इन्फेक्शन का उसकी जांच भी हो गयी है और सभी का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। भविष्य में कैसे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जाए वो उस पर ध्यान दिया जाएगा। इस मामले में एम्स डायरेक्टर का संतुष्ट जवाब भी आ गया है। सीएम ने कहा कि सभी मरीजों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। उनका नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीजों को दिखाई देना बंद होने का मामला सामने आया है।

इस बार यह लापरवाही एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हुई है। यहां पांच अप्रैल को पांच मरीजों के आंख का ऑपरेशन हुआ था। अगले ही दिन उन सभी आंखों में सूजन आ गई। चेकअप के बाद पता चला कि आंख में इंनफेक्शन है। जब इलाज के बाद भी इंफेक्शन कम नहीं हुआ तो मरीजों से एक पत्र में उनसे साइन करवाया गया और मामले से कन्नी काट ली गई। मामले की जानकारी जब मीडिया को लगी तो वे एम्स पहुँच गए। उसके बाद मरीजों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

यहाँ भी देखे – मुख्यमंत्री ने किया जल संकट से निपटने बूंद-बूंद पानी बचाने का आव्हान

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471