वायरल

32 साल के इस शख्स ने 240 महिलाओं को बना रखा था SEX स्लेव… पैसे का ऑफर देकर बनाता था अश्लील VIDEO और PHOTO…फिर करता था ऐसी हरकत…जानवरों तक से संबंध बनाने किया मजबूर…

उत्तरी पूर्वी ब्राजील ने 32 वर्षीय एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 4 साल में 240 महिलाओं को सेक्स स्लेव बना रखा था। फिलहाल, पुलिस ने रोनी स्केल्ब नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनी सेल्स रिप्रजेंटेटिव के तौर पर काम करता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 4 सालों तक 11 राज्यों में इन महिलाओं का शोषण किया। प्रमुख जांचकर्ता ने कहा कि 32 साल के आरोपी ने सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कई फेक प्रोफाइल बनाए थे.



इन्हीं प्रोफाइल के जरिए वह महिलाओं के संपर्क में आया। आरोपी महिलाओं को इन्टिमेट वीडियो और तस्वीरों के लिए पौने 2 लाख रुपये तक देने की पेशकश करता था।

लेकिन न्यूड तस्वीरें हासिल करने के बाद आरोपी महिलाओं को बैंक ट्रांसफर की फर्जी रसीद भेज देता था। इसके बाद वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था और दोस्तों-रिश्तेदारों को उनके फुटेज भेजने की धमकी देता था।

WP-GROUP

पीडि़त महिलाओं को धमकाने के बाद आरोपी उन्हें और वीडियो-फोटोज भेजने को कहता था। एक पीडि़ता ने बताया कि उससे एक दिन में 20 बार ऐसी तस्वीरें मांगी गई. कई महिलाओं को मिलने के लिए बुलाकर आरोपी ने रेप भी किया. जबकि कुछ महिलाओं को अजनबियों और जानवरों से संबंध बनाने पर मजबूर किया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बेमौसम बारिश का कहर…फसलों को कितना हुआ नुकसान… सीएम बघेल ने दिए निर्देश…कलेक्टर देंगे रिपोर्ट…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471