छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के गृह जिले में विकास की बिजली गुल है : कांग्रेस

कवर्धा खैरागढ़ अंबागढ़ चौकी में किसान और आम जनता अघोषित बिजली कटौती से हलाकान : विकास तिवारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार विकास खोजो यात्रा मुख्यमंत्री रमन सिंह के जिले राजनांदगांव के खैरागढ़,कवर्धा,लोहारा और पंडरिया पहुँची। मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि विकास खोजो यात्रा की टीम को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गातापार के 50 गांव से ज्यादा इलाकों में आम जनता को बिजली नहीं मिल रही है जबकि सूबे के मुखिया खुद बिजली मंत्री भी हैं जहां एक ओर रमन सरकार बिजली तिहार मनाने का स्वांग रच रही है। वहीं खुद मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र खैरागढ़,गातापार,पिपरिया,लोहारा में अघोषित बिजली कटौती से आम जनता तो परेशान है। साथ ही किसान लगातार बिजली कटौती से अपने खड़ी फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं। फसलें चौपट हो रही है।


अंबागढ़ चौकी में 76 करोड़ में बनी सड़क जो अंबागढ़ चौकी,चिल्हाटी,ओरछा टोला में हुए सड़क निर्माण यह भारी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की गई है जिसके कारण की सड़कें जगह-जगह उखड़ गई है सड़कों पर दरारें पड़ गई हैं। कांग्रेस खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास निगम क्योंकि सीधे मंत्री के अधीन रहता है उनके और उनके अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत करके मोटा कमीशनखोरी किया गया जिसके कारण गुणवत्ताहीन सड़क बनाई गई हैं। कवर्धा, पंडरिया, ओडिय़ा और लोहारा की जनता ने बताया कि नल जल योजना के तहत जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसमें भी पीने का पानी नहीं आ रहा है वनांचल के गांव में और शहरी इलाकों में पीने के पानी की भारी किल्लत है हो रही है।
मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के गृह ग्राम के लोगों ने कहा कि शराबखोरी के कारण पूरे कवर्धा जिले का माहौल बिगड़ रहा है जगह-जगह शराब दुकान खुल गयी है जिसके कारण शराबखोरी को बढ़ावा मिल रहा है।

जिले में हजारों की संख्या में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासनकाल में 25 लाख पंजीकृत और 25 लाख अपंजीकृत युवा बेरोजगार हैं। मुख्यमंत्री अपने गृह जिले में रोजगार सृजन करने के लिए वह भी बड़ा उद्योग स्थापित करने में असफल रहे हैं। कवर्धा जिले के किसानों ने उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलता तो मजबूरन उन्हें सस्ते मूल्य पर गन्ना बिचौलियों को बेचना पड़ता है। उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि होने के कारण कवर्धा जिले के ग्रामीण महिलाओ ने फिर से लकड़ी के चूल्हे में खाना पकाना शुरु कर दिया है उनका कहना है कि 850 ? में घरेलू सिलेंडर लेना उनके लिए असंभव है। राजनांदगांव जिले में शौचालय निर्माण के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है गुणवत्ताहीन शौचालय बनाए गए हैं जो कि थोड़े से ही धक्के में भरभराकर गिर जाते हैं।
विकास खोजो यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा, विधायक भोलाराम साहू, श्रीमतीं तेज कुँवर नेताम गिरवर जंघेल,जिलाध्यक्ष नवाज खान कवर्धा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू प्रवक्ता रुपेश दुबे प्रभाती मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल बलिराम साहू संजय महोबिया राजपाल साहू भगवान शिव पटेल अजमत उल्लाह खान कौशल चंद्राकर ऋषि शर्मा सहित एनएसयूआई के युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवा दल एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओ विकास खोजो यात्रा में शिरकत की।

यह भी देखें : CM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : कौन रावण है, कौन कालनेमि, जनता सब जानती है

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471