क्राइमछत्तीसगढ़

शराब पीने के बाद डांस के दौरान पत्नी से छेड़छाड़, नाराज पति ने युवक को उतारा मौत के घाट….

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। एक साथ शराब पीने के बाद साउंड सिस्टम बजाकर डांस करते समय अपनी पत्नी से छेडख़ानी किए जाने से नाराज पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक से जमकर मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को वारदात के चंद घंटोंं के भीतर सुलझाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चौघडा थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया में 14 मई को सुबह जगदीश कदरेवा निवासी के अचेता अवस्था में घर के सामने पड़े होने तत्पश्चात मृत्यु हो जाने से थाना मनेन्द्रगढ़ में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। वारदात के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में आरोपी गोपाल, अनिल सिंह, अजय सिंह तथा 2 नाबालिगों को हिरासत में पूछताछ करने पर आरोपियों ने जगदीश गोड़ को विगत 13 मई की रात डण्डे से हाथमुक्ेक से मारपीट करना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विगत 13 मई की रात सभी एक साथ शराब पीने के बाद आरोपी गोपाल सिंह के घर में साउंड सिस्टम लगाकर नाच रहे थे।

इसी दौरान नशे में धुत जगदीश गोपाल की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा जिसे गोपाल ने ऐसा करने से मना किया लेकिन जगदीश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इससे गोपाल नाराज हो गया और जगदीश को ग्राम चौघड़ा के ईमली पेड़ के पास मैदान में पकड़ कर सभी आरोपीगण द्वारा बेशरम के डंडे से जमकर मारपीट की गई जिससे घायल जगदीश के खून को हैण्डपंप में धोने के बाद घर के दरवाजे पर मुंह के बल गिराकर शरीर के कपड़े, जूते, मोबाइल को साक्ष्य नष्ट करने की नीयत से जलाना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के जले हुए कपड़े के राख, शर्ट, जूता, जलाए हुए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही 2 नाबालिगों को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

यहाँ भी देखे – लोगों को ब्याज में पैसा देने वाले के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, पासबुक, एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जब्त

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471