छत्तीसगढ़
त्रिवेणी संगम में विसर्जित हुई स्वर्गीय सतपाल ढांड की अस्थियां

गरियाबंद। भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष और राज्य शासन के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज सवेरे राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम पर अपने पिता स्वर्गीय सतपाल ढांड की अस्थियां विसर्जित की।
श्री ढांड ने पहले त्रिवेणी संगम के पास पिंडदान संस्कार किया। इसके बाद अपने परिजनों और प्रियजनों के साथ त्रिवेणी संगम में अपने स्वर्गीय पिता की अस्थियों को प्रवाहित किया। इस अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े और अनेक लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय श्री सतपाल ढांड को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ज्ञातव्य है कि विवेक ढांड के पिता सतपाल ढांड का 19 जुलाई को निधन हो गया।
यह भी देखे : ‘खेत चलो अभियान’ के तहत 90 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे अजीत जोगी