छत्तीसगढ़

इंदिरा आवास के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, सीईओ और एसडीएम से शिकायत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ जनपद में नेत्रहीन महिला के नाम से इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ, उसके खाते में तीन किश्त भी आई, परन्तु ना तो उसे पैसा मिला और तो और किसी और महिला को खड़ा कर इंदिरा आवास बना हुआ दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। मामला प्रकाश में आने पर जनपद पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में एसडीएम प्रदीप साहू का कहना है कि मामला गंभीर है, 15 दिन के अंदर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं सरपंच राम सिंह का कहना है हितग्राही का आवास 2014-15 में स्वीकृत हुआ, जो आवास बना हुआ फोटो में दिख रहा है वो आवास ग्राम पंचायत में भी नहीं है। राशि हितग्राही के खाते में सीधे गई है।


जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ जनपद पंचायत चनवारी डांड की निवासी नेत्रहीन महिला हजारी ने इंदिरा आवास के लिए आवेदन दिया। उसका आवेदन स्वीकृत भी हो गया, जिसके बाद उसे खाते में तीन किश्त भी आई, परन्तु उसे कुछ पता नहीं था, इधर किसी ने इंदिरा आवास के प्रकरण में किसी अन्य महिला के साथ इंदिरा आवास का फोटो लगाकर राशि भी निकाल ली। महिला जब अपने आवास के लिए जनपद पहुंची तो उसे बताया कि तुम्हारा इंदिरा आवास तो बनकर तैयार हो चुका है और तुम उसमें रह भी रही हो, तब महिला ने इसकी शिकायज जनपद पंचायत के सीईओ और एसडीएम से की है।

यहाँ भी देखे – ‘जन आक्रोश’ रैली में मोदी-मोदी, राहुल, सोनिया, मनमोहन ने 52 बार लिया नाम

Back to top button
close