छत्तीसगढ़

कुछ जगह हो सकता है दोबारा मतदान….मॉकपोल के वोटों को डिलीट नहीं किया गया…आयोग ने शुरू की जांच…

रायपुर। प्रदेश के कुछ विधानसभी सीटों पर दोबारा मतदान की जरूरत पड़ सकती है। एक दर्जन मतदान केन्द्रों में वैध मतों के आंकड़ों में अंतर आ रहा है। मतदान के पहले पीठासीन अधिकारी द्वारा एजेन्टों की उपस्थिति में ईवीएम में मॉकपोल किया गया।

इस दौरान 50 वोट डाले गए। इन वोटों को डिलीट करना था लेकिन लापवाही बरते हुए इसे डिलीट नहीं किया गया। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंच चुकी है। वोटों की जांच की जा रही है। जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 33 अफरीद में बड़ी गड़बड़ी होने की बात सामने आई है।

इस बूथ में वैध मतों के आंकड़ों में काफी अंतर है। इस बूथ में कुल 670 वोट पड़े हैं, जबकि ईवीएम में 720 वोट पडऩे की रिपोर्ट दिख रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीनों की जांच के लिए सभी बूथों में मॉकपोल कराने निर्देश दिए गए थे।

मॉकपोल में 50 वोट डाले जाने के बाद उसे डिलीट कर फिर से मशीन की सीलिंग कर मतदान शुरू करना था। जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 33 अफरीद में पोलिंग शुरू होने से पहले मॉकपोल करवाई गई, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने मॉकपोल के वोटों को डिलीट किए बगैर मतदाताओं से वोटिंग करानी शुरू कर दी। इसके चलते कुल वैध मतों के आंकड़ों में काफी अंतर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यहां कुल 670 वोट पड़े हैं, वहीं मॉकपोल में 50 वोट पड़े थे, जो वैध मतों में गिनती हो रहे हैं। वोटिंग खत्म होने के बाद जब एजेंटों ने वोटों का मिलान किया, तब मॉकपोल के वोट भी मशीन में जुड़ गए और कुल मत 720 दिखा रहा है।

इसकी जानकारी पीठासीन अधिकारी ने वहां मौजूद पोलिंग एजेंटों को दी है और लिखित में जवाब भी दिया है। साथ ही इसकी सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी दे दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दी है।

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि संबंधित मतदान केन्द्रों में मॉकपोल और मतदान के दौरान डाले गए वोटों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही दोबारा मतदान की आवश्यकता होगी या नहीं, इस संबंध में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।

यह भी देखे : जरूरत पड़ने पर ही बदली गईं EVM मशीनें… कहीं पर भी मतदान एक घंटे से अधिक बाधित नहीं हुआ… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471