छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों की बढ़ी आजादी…शिक्षा के मंदिर में भी नक्सलियों का आतंक… अभविप

रायपुर। बस्तर के अंचलो में शिक्षा की बात जब भी आती है तो अध्यापन कार्य करने वाला वर्ग हमेशा बस्तर से दूर भागता है ऐसी परिस्थिति में गत 34 वर्षों से सेवा दे रहे रामकृष्ण मिशन आश्रम ने भय और आतंक के माहौल के मध्य बिना किसी स्वार्थ के अब तक सेवा देते आ रहे है किंतु अब तक ऐसा किेसी भी प्रकार का हमला इतने वर्षों में इस संस्थान में नहीं हुआ।

अस्पताल तो पहले से ही नक्सल आतंक के भेंट चढ़े हुए है और अन्य सरकारी भवन भी सत्ता विरोध के तंज में धवस्थ किए जा चुके है लेकिन ऐक सेवा शिक्षण संस्थान पर ऐसा हमला नक्सलियों की घृणित मानसिकता को दर्शाता है।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र नाग ने कहा कि ऐसे बेलागाम आतंक के प्यादों के खिलाफ सरकार को जल्द से जल्द बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

सरकारें आती रही जाती रही पर समस्याए आज भी खड़ी है बस्तर के निवासियो ने बड़ी आस के साथ बस्तर की स्थिति में सुधार हो इस अपेक्षा से सत्ता में बड़ा परिवर्तन लाया था किंतु समस्या कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है सरकार को जवाब देही तय करनी चाहिए।


WP-GROUP

अभाविप के प्रदेश मंत्री सन्नी केशरी ने कहा कि सत्ता की गलयारो में अपने पूर्व नेताओ के बलिदान पे जो सरकार खड़ी है वो नक्सलियों से किसी भी प्रकार का कार्यवाही करने के बजाय और निष्क्रिय होती नजर आ रही है जनप्रतिनिधियो को सड़क के गड्ढे दिखे जो वो सराहनीय है धमाको से उजाडऩे वाली जो सड़के भवन है उसकी भी फिक्र करने लगे तो बस्तर भी विकास की मार्ग की तरफ अग्रसर होगी।

यह भी देखें :

VIDEO: मछली बाजार हटाने…निगम अमला पहुंचा JCB लेकर शास्त्री मार्केट…


Back to top button
close