छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ में PM के 5 घंटे, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकताओं से करेंगे बात, 21 गांवों में एटीएम, इंटरनेट से जुड़ेंगे सात जिले

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में उनके कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रैल को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सवेरे 9.20 बजे रवाना होकर 11.30 बजे जगदलपुर (बस्तर) पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.25 बजे जांगला आएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा होगी। वे इसके पहले 9 मई 2015 को दंतेवाड़ा, 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाठ (विकासखंड-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव) और राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 को नया रायपुर आ चुके हैं। श्री मोदी बीजापुर के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे।

इस योजना के तहत भारत के दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा मिलेगी। वे इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय और विकासखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री जांगला के कार्यक्रम में बीजापुर जिले के जांगला सहित सात गांवों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इन शाखाओं के साथ ही बस्तर राजस्व संभाग के 21 बैंक विहीन गांवों में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी। साथ ही कोण्डागांव जिले के ग्राम उरानबेड़ा और दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोण्डुम को भी बैंक शाखा की सुविधा मिलने लगेगी। श्री मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक निर्मित रेल लाइन तथा यात्री ट्रेन की सौगात देंगे। वे जांगला के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे।

इस परियोजना के तहत आदिवासी बहुल बस्तर अंचल के दूर-दराज के गांवों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए बस्तर संभाग के सभी सात जिलों बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, सुकमा और दंतेवाड़ा में ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में लगभग 40 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला होगा। दो चरणों में क्रमश: 405 किलोमीटर और 431 किलोमीटर की दो परिधियों में इसे अमल में लाया जाएगा। जांगला में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के बाद प्रधानमंत्री वहां से जगदलपुर आकर शाम 4 बजे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री जांगला प्रवास के दौरान वहां राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी को भी देखेंगे।

यहाँ भी देखे – स्टार्ट-अप युवा उद्यमियों के नवाचारों से मिलेगी छत्तीसगढ़ और देश को नई दिशा: डॉ. रमन सिंह

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471