मनोरंजनवायरल

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को पीछे से छूने की कोशिश कर रहा था शख्स…उसके बाद…

पिंक और मुल्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग तापसी पन्नू ने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि जब एक आदमी ने उन्हें पीछे से छूने की कोशिश की तो उन्होंने उस व्यक्ति को बड़े ही जबरदस्त अंदाज में मजा चखाया।

यह किस्सा तापसी पन्नू ने करीना कपूर के रेडियो शो वॉट विमेन वॉन्ट में उनसे बात करते हुए बताया. तापसी पन्नू ने करीना कपूर के शो में बताया कि उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका था, लेकिन इस बार वह पूरी तरह तैयार थीं।



तापसी पन्नू ने गुरुद्वारे के बाहर अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, गुरुपरब के दौरान हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि इसके बगल में कई सारे स्टॉल हुआ करते थे, जिसमें बाहर के लोगों को भोजन परोसा जाता था. यहां इतनी भीड़ होती थी कि कई बार लोग आपस में टकरा भी जाते थे।

इस घटना से पहले भी मेरे साथ कुछ अजीब हरकतें हुई थीं, लेकिन इस बार जब मैं भीड़ में जा रही थी तो मुझे पहले से ही ऐसा लग रहा था कि कुछ गलत होने वाला है। मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी और तभी मुझे लगा कि कोई आदमी मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा है और फिर मैंने महसूस किया कि ऐसा दोबारा हुआ।
WP-GROUP

तापसी पन्नू ने करीना कपूर के शो में अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, इसके बाद मैंने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मैंने उसकी उंगली को पकडक़र उसे मरोड़ दिया और वहां से जल्दी हट गई।

यह भी देखें : 

प्रियंका चोपड़ा की Grammy ड्रेस पर फैशन डिजाइनर ने कहा-कुछ कपड़े पहनने की एक उम्र होती है…देखें PHOTO…

Back to top button
close