
जेसीआई रायपुर वामंजली द्वारा दिनांक 24. 2 .21 को जनरल बॉडी मीटिंग . व एल जी बी मीटिंग रखी गई थी जो कि सामान्य चर्चा के साथ समाप्त हो गई। साथ ही जेसी अमितेश पाठक के द्वारा छोटी छोटी एक्टिविटीज के साथ ट्रेनिग ली गई जो कि बहुत ही शानदार और क्रिएटिव थी जेसीआई रायपुर वमंजली की पी आर ओ सविता गुप्ता ने बताया आज का कार्यक्रम सुपर चैप्टर इंचार्ज रूपाली मैम वामंजली चैप्टर डायरेक्टर मीता मैम चैप्टर इंचार्ज डॉ अनन्या मिश्रा और प्रेसिडेंट संगीता अनल और सेक्रेटरी सीनूं नायक के मार्गदर्शन में सफल और शानदार रहा व वमंजली की टीम से मित्रों ने मुख्य रूप से पारुल शीलू ईसानी सुषमा मेघा श्रुति सोनाली सारीका अनीता सुनीता इंदु लीला सिद्धि ममता माला निष्ठा मौजूद थे और इस मीटिंग और ट्रेनिंग का भरपूर आनंद लिया.