Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

नई उद्योग नीति की तरह ही रीपा के लिए कल कैबिनेट बैठक में नई नीति की होगी घोषणा…

रायपुर। नई उद्योग नीति की तरह ही रीपा के लिए कल कैबिनेट बैठक में नई नीति घोषित करेंगे।यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के अर्जुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम परसतराई दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53 वें वार्षिक अधिवेशन के दौरान कही।

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हमने रिकार्ड 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की है। किसानों को लगभग 22 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। अब बड़े बड़े उद्योगपतियों की तरह ही हमारे गांव की बहनें, युवा भी रीपा में गोठान में अपना कारोबार चला कर आमदनी उठा रहे है।

गोबर से विद्युत , पेंट और कई उपयोगी समान बना रहे है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अनेक घोषणाएं की सामाजिक भवन व विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। साथ ही मुक्ति धाम पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा गुण्डरदेही में खोलने की घोषणा की।

Back to top button
close