छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: कॉलेजों में एडमिशन की तारीख बढ़ी… अब इस तारीख तक ले सकेंगे प्रवेश… आदेश जारी…

रायपुर। राज्य सरकार ने कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने कालेजों में दाखिले के लिए 31 अगस्त की तारीख रखी थी, जिसे अब 23 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

इस विषय में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कुलसचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया है।



उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2020-21 में प्रवेश की तारीख 1 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राचार्य स्वयं और 15 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से तय की गयी थी।

लेकिन अब एडमिशन की तारीख में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। नये आदेश के मुताबिक 23 सितंबर तक प्राचार्य स्वयं और 30 सितंबर कुलपति की अनुमति से प्राचार्य एडमिशन कर सकेंगे।

Back to top button
close