
रायपुर। नगर पालिका चुनाव में खड़े अभ्यर्थियों से प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के रूप में दो करोड़ 42 लाख रूपए शासकीय कोष में जमा हो चुके हैं। इनमें नगर पालिक निगमों में एक करोड़ 14 लाख 80 हजार रूपए, नगर पालिका परिषदों में 82 लाख 58 हजार रूपए तथा नगर पंचायतों में 44 लाख 62 हजार रूपए शामिल है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नाम निर्देशन प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक है कि वे नामांकन से पहले रिटर्निंग ऑफिसर के पास नगर पंचायत के मामले में एक हजार रूपए, नगर पालिका परिषद के लिए तीन हजार रूपए तथा नगर निगम के मामले में पांच हजार रूपए की धन राशि प्रतिभूति के रूप में जमा करेंगे।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभूति राशि का केवल आधा भाग (50 प्रतिशत) जमा करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन के लिए 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद, 103 नगर पंचायतों तथा दो नगरीय निकायों में उप चुनाव में नामांकन वापसी के बाद अंतिम रूप से दलीय आधार पर निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। नगरीय निकायों में 21 दिसम्बर को मतदान होगा।
यह भी देखें :