क्राइमदेश -विदेशवायरल

प्रेमी के दोस्त बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध… लड़की ने इनकार किया तो चाकू से गोदकर मार डाला…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक लड़की के कत्ल का खौफनाक खुलासा किया है. कातिलों ने पहले लड़की से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब लड़की ने इस बात से इनकार कर दिया. तो वो दरिंदे वहशत पर उतर आए. उन्होंने चाकू से लड़की के जिस्म को छलनी कर दिया. वो लगातार लड़की पर वार करते रहे और जब चाकू टूट कर उस लड़की रीड की हड्डी में जा फंसा, तब आरोपी वहां से फरार हो गए. भागने से पहले उन्होंने लड़की के गले में फंदा भी डाला था. पुलिस ने लड़की के प्रेमी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ पुलिस के थाना सरोजनी नगर इलाके में पुलिस ने एक युवती की लाश बरामद की थी. इसी दौरान युवती की शिनाख्त स्कूटर इंडिया निवासी के रूप में हो गई. वह मूल रूप से सीतापुर की रहने वाली थी. उसके परिवार ने बताया कि उनकी बेटी 12 जून की शाम को घर से गुम हो गई थी. उस वक्त उसके पिता ड्यूटी पर गए हुए थे और माता अपने गांव में थी.

पुलिस के मुताबिक युवती की मोहम्मद कैफ नाम के युवक से फोन पर बातचीत होती थी. वो लड़का सरोजनी नगर का रहने वाला था. पिछले 1 महीने से युवती से उसकी बातचीत हो रही थी. 12 जून को युवती ने कैफ को बताया कि उसके पिताजी घर पर नहीं है और माताजी गांव गई हैं. ऐसे में कैफ ने उसे बहला-फुसलाकर बाहर घुमाने के लिए तैयार कर लिया.

कैफ अपने दोस्त आकाश और विशाल कश्यप निवासी सरोजिनी नगर की मौजूदगी में ही लड़की से बात कर रहा था. कैफ के दोस्तों ने भी लड़की से दुष्कर्म की साजिश रची.

कैफ अपनी फ्रेंड को नवोदय विद्यालय के सामने सुनसान जंगल में अकेले ले गया. विशाल और आकाश भी उसी जगह पहुंच गए. वहां तीनों उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. लड़की मदद के लिए चिल्लाने लगी. इस दौरान आकाश ने उसके हाथ और विशाल ने उसके पैर पकड़ लिए. तभी विशाल ने अपने पास रखा चाकू निकाला और लड़की की पीठ में पूरी ताकत से घोंप दिया. लड़की की कमर से खून बहने लगा. वो जान बचाने के लिए बबूल की झाड़ियों से निकलकर कच्चे रास्ते तेजी से भागने लगी.

तभी कैफ के दोस्त आकाश ने कहा कि इस लड़की को मार दो नहीं तो हम सब फंस जाएंगे. इसके बाद तीनों ने दौड़कर कच्चे रास्ते में बगल में खाली पड़े मैदान में लड़की को पकड़ लिया और जमीन पर गिरा दिया. फिर आकाश और कैफ ने दुपट्टे से उसका गला कस दिया. विशाल ने उस पर चाकू से एक बाद एक कई वार कर किए. वो तबतक वार करता रहा, जब तक चाकू टूट नहीं गया. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस लड़की की लाश बरामद होने के बाद से ही आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मृतका की शिनाख्त की और उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली. इसके बाद सर्विलांस टीम ने अपना काम किया. नतीजा ये हुआ कि पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची. तीनों दरिंदे पकड़े गए. पूछताछ में तीनों ने अपने गुनाह की पूरी दास्तान पुलिस के सामने बयां कर दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा
लड़की की मौत कितनी दर्दनाक थी, इस बात से अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ मिला है और यूरिन की थैली भी फटी हुई थी. आरोपियों की दरिंदगी का अंदाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. लड़की के बदन पर चाकू के करीब दो दर्जन घाव मिले हैं. उसकी पीठ में तकरीबन 6 इंच लंबे चाकू से गहरे वार किए गए. एक वार इतना ताकतवर था कि चाकू टूटकर रीड की हड्डी में फंस गया था. लड़की के गले पर फंदे के कसाव के निशान भी मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की मौत अधिक खून बह जाने से हुई.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471