वायरल

डेटिंग एप पर हुई मुलाकात…लडक़ी ने मौका देखकर बुलाया… घर पहुंचते ही लडक़े के उड़ गए होश…फिर सामने आई ये सच्चाई…

इन दिनों एक शख्स के साथ हुई ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, डेटिंग एप के जरिए मुलाकात होने के बाद एक लडक़ा अपनी पार्टनर के माता-पिता से मिलने गया था।

शख्स ने अपनी कहानी बिना नाम साझा किए हुए शेयर की है। उसने बताया कि रॉक बार में एक महिला से मिला जो उसे पसंद आ गई थी। इस दौरान उन्होंने ढेर सारी बातें की और एक-दूसरे का नंबर लिया। हालांकि ज्यादा उनकी बातचीत नहीं हुई। लेकिन एक हफ्ते बाद फिर से उनकी बातचीत शुरू हुई। इसके बाद वह महिला के घर गया और उसके साथ रात बिताई।



शख्स ने बताया कि वह महिला करीब 40 साल की उम्र रही होगी और वह 21 साल का था। वह देखने में बहुत ही अच्छी थी। इसलिए उसके साथ समय बिताने का विचार बनाया था। उसके कुछ महीनों बाद ही एक डेटिंग एप पर उसकी मुलाकात एक लडक़ी से हुई।

दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद लडक़ी ने शख्स को अपने घर बुलाया। शख्स ने बताया कि जैसे ही मैं गली में घुसा जगह जानी-पहचानी लगी। जैसे-जैसे आगे बढ़ते गया दिल की धडक़नें तेज होती गई। लडक़ी ने दरवाजा खोला और मेरा स्वागत किया तब मुझे याद आया कि इस जगह पर मैं पहले आ चुका हूं।
WP-GROUP

शख्स ने बताया कि उसके बाद उसने तय कर लिया कि लडक़ी को सबकुछ बताएगा। इसके बाद शख्स ने लडक़ी को सबकुछ बताया कि वह उसकी मां के साथ डेट कर चुका है। शख्स ने बताया कि लडक़ी ने उसपर किसी तरह का हमला नहीं किया, लेकिन वह बहुत दुखी थी। शख्स ने बताया कि हम दोनों ने तय किया कि एक-दूसरे से हम फिर कभी नहीं मिलेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पवित्र रिश्ता फिर हुआ कलंकित…कलयुगी पिता ने किया नाबालिग बेटी से अनाचार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471