जनबल से ही मिलती है विकास कार्य करवाने की ताकत-रमन

नक्सलगढ़ के मद्देड़ शिविर में डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों सौगात रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में प्रदेशव्यापी दौरे की शुरूआत आज नक्सल हिंसा पीडि़त बस्तर संभाग के जिलों से की। इसी क्रम में बीजापुर जिले के भोपालपट्नम तहसील के ग्राम मद्देड़ में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।
उन्होंने जनता से कहा कि बीजापुर जिले में मद्देड़ एक महत्वपूर्ण स्थान है, जो इस जिले के भोपालपट्नम क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सीमा से लगा हुआ है। इस वजह से यह आर्थिक विकास और व्यवसायिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। निकट भविष्य में इस क्षेत्र का और भी अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि विगत 14 वर्ष में बीजापुर जिले में विकास के कई क्षेत्रों में शानदार प्रगति हुई है। जनता की ताकत से ही सरकार को जनता के लिए विकास के कार्य करवाने की ताकत मिलती है। उन्होंने लोगों को बताया कि राज्य सरकार ने तेन्दूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी 1800 रूपए से बढ़ाकर प्रति मानक बोरा ढाई हजार रूपए कर दी है। इमली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 18 रूपए प्रति किलो से बढ़ाकर 25 रूपए प्रति किलो कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय बीजापुर में अगले माह अप्रैल में 13, 14 और 15 तारीख को तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समाधान शिविर में मद्देड़ सहित आसपास की 11 ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को मंच पर बुलाकर इनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी करवाया।