छत्तीसगढ़

रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों के Vaccine का खर्चा उठाएंगे होरा… CM को भेजा पत्र…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में ग्रैंड समूह के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने आज रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। गुरचरण सिंह होरा ने कहा है कि ग्रैंड न्यूज़ के पत्रकारों के साथ रायपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों के वैक्सीनेशन का पूरा खर्च वे स्वयं वहन करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस आशय का पत्र प्रेषित कर दिया है। इस वैश्विक महामारी में हर किसी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण हैं। और इस बीच ग्रैंड न्यूज़ के चेयरमैन गुरु चरण सिंह होरा ने यह योगदान अभूतपूर्व देने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ इस वक्त कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। कोरोना के जहाँ रोज 12 से 15 हज़ार नए कोरोना मरीज़ मिल रहे हैं, वहीं मौतें भी जारी है। इस वक्त कोरोना से बचाव में कोरोना वैक्सीन ही एक मात्र उपाय माना जा रहा है। कोरोना वारियर्स को पहले ही अपना टीकाकरण कराने की अनुमति थी, लेकिन कोरोना से दो–दो हाथ कर रहे पत्रकारों को इसका मौका नहीं मिल पाया था।

श्री होरा ने रायपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार और साथियों का टीकाकरण का सारा खर्च वहन करने का ऐलान करके पत्रकारों को हौसला दिया है। इस मौके पर श्री होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नाम संबोधन में सरकार की तरफ से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी सहयोगकर्ताओं को आमंत्रित किया था, जिससे प्रेरित हो कर उन्होंने सरकार और पत्रकारों के हित में ये निर्णय लिया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471