छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के वारीस को सहायता राशि की गई स्वीकृत…

सूरजपुर: अनुविभागीय कार्यालय सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम रामनगर के निवासी मृतक स्व. रामप्रसाद सिंह आ. स्व. पवन सिंह, उम्र 48 वर्ष, जाति गोड़ का 08 अक्टूबर 2019 को वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार दिये जाने से सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नी अमरासो को पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।

इसी तरह विकासखंड सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम बलरामपुर के निवासी मृतक स्व. पूरनचंद राजवाड़े आ. सैनाथ राजवाडे़ उम्र 23 वर्ष का 03 जनवरी 2020 को ग्राम तिलसिवां पेट्रोल पंप के सामने मोटर साईकिल चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार कर एक्सीडेंट करने से गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के दौरान 04 जनवरी 2020 को मृत्यु होने के कारण मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नी धनमेत व पुत्र विद्यान राजवाडे़़ को पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।

Back to top button
close