देश -विदेश

सोशल मीडिया कराएगा राहुल गांधी से मुलाकात, पार्टी ने बनाया नया प्लान

दिल्ली। अब चुनावों में सोशल मीडिया का दखल बहुत बढ़ गया है, इसलिए सभी पार्टियां इसे चुनाव जीतने के हथियार के रुप में उपयोग करना चाहती है। अब कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक्टिव कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से मिलने का मौका मिलेगा। राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद देशभर के कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर और एक्टिव होने को कहा गया है। सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख दिव्य स्पंदना खुद राज्यों का दौरा कर युवाओं से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुडऩे की अपील कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर खुद को प्रस्तुत करने के लिए अब कांग्रेस ने नई योजना बनाई है। जिसमें दिव्य स्पंदना ने एक खास योजना तैयार की है, जिसके तहत सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि चमकाने वालों को राहुल के साथ कॉफी, डोसा और आइसक्रीम पर मुलाकात करवाने का ऑफर दिया जा रहा है।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471